
चाईबासा: चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यसमिति की 145वीं एवं सत्र 2023-25 की 10वीं बैठक आज जगन्नाथपुर अनुमंडल के टोडिटोपा स्थित होटल स्वाद नेशन में सम्पन्न हुई. इस बैठक में जगन्नाथपुर अनुमंडल के सभी सक्रिय सदस्यों सहित चैंबर के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य और उपसमिति के सभापति शामिल हुए.
स्वागत-सत्कार और गत बैठक की पुष्टि
बैठक का शुभारंभ पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सम्मान करते हुए किया गया. अध्यक्ष श्री मधुसूदन अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया, जिसके उपरांत सचिव नीरज संदवार ने गत बैठक की कार्रवाई की पुष्टि करवाई.
जनशताब्दी की लेटलतीफी पर रोष, आधार कार्ड व्यवस्था पर चिंता
बैठक में जगन्नाथपुर अनुमंडल के व्यापारियों द्वारा उठाई गई समस्याओं और सुझावों पर व्यापक चर्चा हुई. जनशताब्दी एक्सप्रेस की लगातार देरी से उत्पन्न कठिनाइयों पर गहरा असंतोष व्यक्त किया गया और इसके खिलाफ व्यापक विरोध दर्ज करने का निर्णय लिया गया. साथ ही, अनुमंडल क्षेत्र में नए आधार कार्ड बनवाने में हो रही दिक्कतों को लेकर भी चिंता जताई गई. इसे दूर करने के लिए हर आवश्यक और उचित कदम उठाने का निर्णय लिया गया.
आपसी समन्वय और मासिक बैठक की पहल
FJCCI के कोल्हान उपाध्यक्ष एवं चैंबर के पूर्व अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने सुझाव दिया कि अनुमंडल स्तर पर सदस्यों की एक स्थायी समिति बनाकर प्रत्येक माह बैठक की जाए, जिससे क्षेत्रीय समस्याओं को चैंबर के संज्ञान में लाया जा सके. यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया.
बंद खदानों को फिर से खोलने पर रणनीतिक विमर्श
बैठक में अनुमंडल क्षेत्र की बंद पड़ी खदानों को पुनः खोलने के लिए गंभीर विमर्श किया गया. यह तय किया गया कि चैंबर की मदद से एक व्यवस्थित रणनीति बनाकर खदानों को दोबारा संचालित करवाने के प्रयास किए जाएंगे. बैठक में व्यापारियों द्वारा आग्रह किया गया कि और अधिक नए व्यापारियों को चैंबर से जोड़ा जाए, ताकि संगठन को और अधिक सशक्त बनाया जा सके.
बैठक के अंत में सचिव नीरज संदवार ने जगन्नाथपुर अनुमंडल के सभी उपस्थित सदस्यों का विशेष आभार व्यक्त करते हुए बैठक की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में राज्य के प्रभात कुमार महतो करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व