गुवा: गुवा क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर जिला प्रशासन ने आठ पूजा पंडाल समितियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर गुवा थाना परिसर में बुधवार देर शाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी समितियों के प्रतिनिधियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए किरिबुरू अनुमंडल के पुलिस निरीक्षक वासुदेव मुंडा ने कहा कि इस वर्ष दुर्गा पूजा और विसर्जन कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रहे। उन्होंने सभी समितियों की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ऐसे आयोजनों को भविष्य में भी प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि आने वाले वर्षों में भी सार्वजनिक पूजा कार्यक्रम अनुशासन और सौहार्द के साथ आयोजित किए जाएं।
गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि देवी दुर्गा का पूजा कार्यक्रम बुराई पर भलाई की विजय का प्रतीक है और इसे शांति-पूर्ण मनाने के लिए सभी बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के सदस्य और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन सामाजिक एकता, धार्मिक सद्भाव और प्रशासनिक सहयोग को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखता है।
इसे भी पढ़ें :
Patamda: रांगाटांड़ मोड़ पर बाइक और टाटा मैजिक की आमने-सामने टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल