चाईबासा: स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन, पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में दो दिवसीय 5वीं जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन चाईबासा संत जेवियर वेलफेयर सेंटर के कम्युनिटी हॉल में आज किया गया। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी चाईबासा, संदीप अनुराग टोप्पो, और विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बाहमन टूटी तथा जिला खेल पदाधिकारी, मार्कस हेंब्रम ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की।
![]()
इस अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, जिला बार एसोसिएशन के सचिव फादर अगस्तीन कुल्लू, संत जेवियर वेलफेयर सेंटर के डायरेक्टर और जेवियर बॉयज स्कूल के प्रधानाचार्य फादर यूजिन एक्का, स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सेंसई पंकज सिंह, समाजसेवी इरशाद अली, राजू यादव, सीताराम सिंह और वेलफेयर सेंटर के इंचार्ज राकेश रंजन तिग्गा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इस कराटे प्रतियोगिता में जिले भर से लगभग 225 बालक और बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए जज के रूप में सेंसई निरंजन कुमार दास, राजा घोष, रवि मछुवा, अंशु विश्वकर्मा, साहिल पासवान, स्नेहा सिंह, मानसिंह बानरा, मनजीत सिंह बोईपाई, वीणा मुण्डा, सावन मोहन्ति, सरस्वती तियु और ऋतिक देवगम शामिल हैं।
प्रतियोगिता का पहला दिन आज संपन्न हुआ और यह कल, 16 नवंबर 2025 को दूसरे दिन भी जारी रहेगी, जिसमें विजेताओं का चयन कर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।