गुवा: गुवा के रामनगर स्थित सेवा नगर में गुरुवार देर शाम घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब एक पति ने अपनी पत्नी को डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी संदीप करुवा का अपनी पत्नी सुरेखा करुवा से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बात बढ़ने पर गुस्से में आकर उसने पत्नी पर डंडे से वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले में महिला के सिर, आंखों के नीचे और पैर में गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद घायल सुरेखा करुवा किसी तरह गुवा थाना पहुंची और पुलिस को पूरी जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नीतीश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल महिला को गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसका इलाज जारी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। आरोपी संदीप करुवा फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि दंपति के बीच पहले भी झगड़े होते रहते थे, लेकिन इस बार मामला गंभीर हिंसा में बदल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: चलती ट्रेन से गिरा युवक, आदित्यपुर स्टेशन पर दर्दनाक मौत