चाईबासा: चाईबासा जिले के टोंटो प्रखंड की रेंगड़ाहातु पंचायत के सुदूर गांव पालीसाई में कोल्हान स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को शानदार समापन हुआ। इस आयोजन में कुल 48 टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन झारखंड सरकार के परिवहन, राजस्व एवं निबंधन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा और सिंहभूम की सांसद जोबा माझी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ जगन्नाथपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) रफाएल मुर्मू, जिला परिषद सदस्य राज तुबिड और टोंटो थाना प्रभारी भी मौजूद थे। मंत्री, सांसद और अन्य अतिथियों ने मैदान पर खिलाड़ियों से औपचारिक परिचय लिया और उनका हौसला बढ़ाया।
![]()
इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को ₹60,000 और उपविजेता टीम को ₹40,000 का नकद ईनाम दिया गया।
सांसद जोबा माझी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर के ऐसे आयोजन ही खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच तक ले जाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के दौरान अनुशासन और धैर्य बनाए रखने की विशेष सलाह दी।
सांसद ने कोल्हान स्पोर्टिंग क्लब, पालीसाई को इतने दूरस्थ क्षेत्र में सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने यह भी बताया कि झारखंड सरकार खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही है, और ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को उनका लाभ जरूर लेना चाहिए।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में कोल्हान स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष दिनेश कुमार तुम्बलीय, उपाध्यक्ष लखन लागुरी, सचिव करमा सिंह पान, और प्रकाश लागुरी, दिलीप कुमार लागुरी, रामराई दोरायबुरु, देवाशीष सिधू, मुकुंद लागुरी, रंजीत पान, विनोद लागुरी, विजय सिंह लागुरी जैसे क्लब सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: संतान नहीं होने से परेशान महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी