
चाईबासा : उड़ीसा और झारखंड सीमा से सटे सारंडा के जंगलों से आ रही है । उड़ीसा के राउरकेला से भारी मात्रा में विस्फोटक को उड़ीसा झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ के संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर लगभग 2.50टन विस्फोटक बरामद किया है। बता दे कि यह विस्फोटक राउरकेला से एक माइंस में जा रहा था रास्ते में ही दर्जनों हथियारबंद नक्सलियों ने विस्फोटको से लडदे ट्रक को लूट लिया था और सारंडा के जंगल में ले गए।
लूटे गए विस्फोटक 500 टन था
इसके बाद उड़ीसा और झारखंड पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से लगातार अभियान चलाया जा रहा था और आज सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है , सारंडा के जंगलों से लगभग 2.50 लूटे गए विस्फोटक को बरामद कर लिया गया है। बीते दिनों में सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए थे। लूट गए विस्फोटक लगभग 500 टन बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : Chandil: झारखंड पुलिस के जवान सागर सिंह सरदार का असामयिक निधन