गुवा: गुवा में आशीर्वाद इंटरप्राइजेज के संस्थापक और आदिवासियों के नायक, समाजसेवी स्व. हरिओम झा की 19वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। यह कार्यक्रम आशीर्वाद मेंटेनेंस गैरेज में आयोजित किया गया, जहां उनके पुत्र शिवम झा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद पाठक और आशीर्वाद परिवार के सदस्य उनके चित्र पर माला अर्पित कर और पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पौधा रोपण भी किया गया। स्व. हरिओम झा समाजसेवा और मानवता के प्रतीक माने जाते थे। उन्होंने 2005 में ‘कारो बचाओ अभियान’ की शुरुआत की थी, जिससे क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय हितों की रक्षा का संदेश फैलाया गया।
![]()
शिवम झा ने कहा कि आशीर्वाद इंटरप्राइजेज गुवा आज भी स्व. हरिओम झा के सपनों को साकार करने के लिए कार्यरत है। उनका उद्देश्य रोजगार के माध्यम से क्षेत्र विकास, आदिवासियों का उत्थान और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है।
महाप्रबंधक गोविंद पाठक ने बताया कि हरिओम झा ने हमेशा जल, जंगल और जमीन के संरक्षण के लिए संघर्ष किया। उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार, कारो नदी सफाई अभियान, और सारंडा क्षेत्र को हरित क्षेत्र बनाने के लिए निस्वार्थ रूप से काम किया।
अध्यक्षा पुष्पा झा ने कहा कि उनके सपनों को पूरा करना आज जनकल्याण का कार्य बन गया है। स्व. हरिओम बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि और प्रखर समाजसेवी थे, और यदि वे आज होते तो झारखंड सरकार की दिशा तय करने में योगदान देते।
उक्त अवसर पर गोविंद पाठक, संजीव कुमार राय उर्फ टिंकू राय, गणेश मिश्रा, ज्ञानेश्वर मिश्रा, राजन सिंह, मोहम्मद इमरान खान, राजू ठाकुर, लक्ष्मण तांती, कमल बनर्जी, पप्पू गुप्ता, वीरू सोनार, धनंजय पांडे, राजू दास, संजय टूटी, गौतम स्वर्णकार, दिल बहादुर चंद सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।