Chaibasa: रविन्द्र बाल संस्कार स्कूल ने मनाया 9वां स्थापना दिवस, बच्चों को मिला उड़ान का संदेश

Spread the love

चाईबासा: झींकपानी प्रखंड अंतर्गत असुरा में संचालित रविन्द्र बाल संस्कार स्कूल ने रविवार को अपना 9वां स्थापना दिवस बड़े उल्लास के साथ मनाया. कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं और विविध गतिविधियों का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में कुचाई के प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम ने शिरकत की और बच्चों को प्रेरणादायक संदेश दिया.

उन्होंने कहा कि जिस तरह गुब्बारे को उड़ने के लिए ‘हीलियम गैस’ की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह बच्चों को शिक्षकों द्वारा ज्ञानरूपी हीलियम भरकर जीवन में ऊँचाइयाँ छूने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए.

शिक्षा के साथ व्यापार की ओर भी कदम

हो बैंकर्स एसोसिएशन के सुखदेव बारी ने बच्चों को व्यवसाय के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने का सुझाव दिया. वहीं बैंक अधिकारी डिबर हेंब्रम ने ग्रामीण वातावरण में शिक्षा का माहौल बनाए रखने की जरूरत बताई.

रामेश्वर बिरूवा (बिरूवा टेक) ने ग्रामीण बच्चों को व्यवसाय के लिए तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया. कोल्हान मॉडल पब्लिक स्कूल के सिंगा तियू ने अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई पर घर में विशेष ध्यान देने और नियमित रूप से होमवर्क जांचने की सलाह दी.

स्वास्थ्य और अनुशासन की शिक्षा भी ज़रूरी

डाॅ. दिनेश चंद्र सवैयां ने संतुलित आहार और हरी सब्जियों को जीवनशैली में शामिल करने का सुझाव देते हुए स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित किया.

स्कूल की प्रेरणादायक शुरुआत और उद्देश्य

शिक्षिका जमुना बिरुवा ने बताया कि स्कूल की स्थापना 12 अप्रैल 2016 को हुई थी. प्रारंभ में सोहराय नामक एक व्यक्ति ने बिना भाड़ा लिए टालीवाले घर में बच्चों को पढ़ाने के लिए स्थान प्रदान किया. स्कूल का उद्देश्य है – ग्रामीण अंचल के गरीब व अमीर सभी बच्चों को समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना.

यहाँ फीस जमा करने में सक्षम न होने पर भी बच्चों को किस्तों में शुल्क जमा करने की सुविधा मिलती है, जिससे शिक्षा से कोई वंचित न हो. स्कूल ग्रामीण समाज में भाईचारा, आत्मनिर्भरता और समग्र विकास को बढ़ावा देने का माध्यम बन रहा है.

बदलाव के साथ नए सत्र की शुरुआत

निदेशक सिकन्दर बुड़ीउली ने धन्यवाद ज्ञापन में घोषणा की कि सत्र 2025–2026 से कई बदलाव लागू किए जाएंगे. अभिभावकों से अपील की गई कि वे बच्चों को कक्षा की पढ़ाई घर पर दोहराने के लिए प्रेरित करें और किसी भी समस्या के समाधान के लिए स्कूल प्रबंधन से संपर्क करें.

अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर दिलदार पुरती, हो कवि सोनू हेस्सा, भाषा विशेषज्ञ जगन्नाथ हेस्सा, केएमपीएस अध्यक्ष चंद्रमोहन बिरुवा, संस्थापक सुरजा बुड़ीउली, हो राइटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जवारलाल बांकिरा, हो महासभा के अधिकारी छोटेलाल तामसोय, साहित्यकार तिलक बारी और सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया.

 

इसे भी पढ़ें : Baharagora: सीपीआई(एम) पार्टी कार्यालय में बाबा साहेब अंबेडकर की  मनाई गई जयंती

 


Spread the love

Related Posts

Chandil : नीमडीह प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिवंगत गुरूजी शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि 

Spread the love

Spread the loveचांडिल : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत डाक बांग्ला में मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन क़े निधन मे श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। जिसमें नीमडीह प्रखंड क़े झामुमो कार्योंकर्ताओं…


Spread the love

Jamshedpur : मिर्जाडीह में ग्रामीणों के विरोध के बाद टाटा स्टील व अंचल के कर्मचारी बैरंग लौटे 

Spread the love

Spread the loveग्रामीणों का आरोप राजकीय शोक के दौरान ऐसी गतिविधि साजिश का हिस्सा जमशेदपुर : एनएच 33 से सटे मिर्जाडीह में बंदोबस्त जमीन की घेराबंदी करने पहुंचे टाटा स्टील…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *