
गुवा: सेल किरीबुरू लौह अयस्क खदान के एचआरडी विभाग में शुक्रवार को एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जहां 6 कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई. ये सभी कर्मचारी तीन से साढ़े तीन दशकों तक सेल परिवार से जुड़े रहे. सेवानिवृत्त होने वालों में प्रकाश मोहंती, कीर्तन महाकुड़, गौरी शंकर महांती, फ्रांसिस हंस, अर्जुन राम और मारकंड नायक शामिल हैं.
कार्यक्रम की शुरुआत उप महाप्रबंधक एके विश्वास के स्वागत भाषण से हुई. इसके बाद करुणाकर महंता ने पुष्प गुच्छ देकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों का अभिनंदन किया.
समारोह में महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, टीएस बनर्जी, उदय भान सिंह राठौर, गीता कुमारी समेत अनेक अधिकारी और कर्मचारी परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे, जिससे आयोजन और भी भावनात्मक बन गया.
सेल यूनियन प्रतिनिधियों ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों के अनुशासन, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की. उन्होंने कहा कि ये कर्मचारी आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा हैं.
मंच से कुछ सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने सेल के साथ बिताए वर्षों को अविस्मरणीय बताया और सहयोगियों, प्रबंधन तथा यूनियन को धन्यवाद दिया. समारोह के अंत में मुख्य अतिथियों एवं अधिकारियों द्वारा सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए. अभिजीत कुमार सिंह ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया.
विदाई के इस भावपूर्ण अवसर पर सामूहिक फोटोग्राफी के साथ समारोह का समापन हुआ. यह आयोजन न केवल एक औपचारिक विदाई था, बल्कि उन संबंधों और सेवाओं के प्रति सम्मान का प्रतीक भी, जो इन कर्मचारियों ने वर्षों तक निभाई.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: देवघर में शतरंज का महाकुंभ, वर्धन खवाड़े की स्मृति में जुटे 300 खिलाड़ी