Chaibasa: नक्सल विरोधी अभियान में मिली सफलता, गोईलकेरा में नक्सली कैंप ध्वस्त – भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

Spread the love

चाईबासा: चाईबासा जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए सर्च अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. गोईलकेरा के हाथीबुरू में भारी मात्रा में गोला-बारूद और नक्सली उपयोग की सामग्री बरामद की गई है. इसके साथ ही, नक्सली कैंप को भी ध्वस्त किया गया.

नक्सली संगठन के खिलाफ चलाया जा रहा संयुक्त अभियान

चाईबासा में प्रतिबंधित भा.क.पा. (माओवादी) नक्सली संगठन के शीर्ष नेताओं जैसे मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अन्य, अपने दस्ते के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सक्रिय हैं. इनकी गतिविधियों को रोकने के लिए चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बीएन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियनों का संयुक्त अभियान लगातार चलाया जा रहा है.

सर्च अभियान और नक्सल डंप की ध्वस्तीकरण

सुरक्षा बलों को 18 मार्च को गोईलकेरा थानान्तर्गत हाथीबुरू और लोवाबेड़ा के बीच जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में एक नक्सल डंप छिपाने की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्च अभियान शुरू किया. इस अभियान के दौरान नक्सल डंप को ध्वस्त कर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और गोला-बारूद बरामद किया गया. बरामद विस्फोटक सामग्री को सुरक्षा दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ते द्वारा नष्ट किया गया.

बरामद सामग्री

सर्च अभियान के दौरान निम्नलिखित सामग्री बरामद की गई:
1. केन आईईडी – 02 नग (प्रत्येक लगभग 04 किलोग्राम)
2. कॉर्डेक्स वायर – 20 मीटर
3. इलेक्ट्रिक स्विच – 50 नग
4. स्प्लिंटर – 01 किलोग्राम
5. सिरिंज – 40 पीस
6. इलेक्ट्रिक वायर (02 एमएम) – 100 मीटर
7. इलेक्ट्रिक वायर (04 एमएम) – 20 मीटर
8. अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री

अभियान दल में शामिल बल

इस नक्सल विरोधी अभियान में निम्नलिखित सुरक्षा बलों की टीम शामिल थी:
1. चाईबासा जिला पुलिस
2. सीआरपीएफ 60 बटालियन

सुरक्षा बलों का नक्सल विरोधी अभियान अभी भी जारी है और क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों को समाप्त करने के लिए लगातार सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : BREAKING NEWS CHAIBASA : सारांडा के बाबूडेरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल


Spread the love

Related Posts

Gamharia: वर्षों से बंद पड़े तेल मिल पर कब्जा करने पहुंची महिलाएं, एक हिरासत में

Spread the love

Spread the loveगम्हरिया: गम्हरिया थाना अंतर्गत छोटा गम्हरिया स्थित गोपाल ऑयल मिल में गुरुवार को लगभग तीस से पैंतीस महिलाओं ने जबरन कब्जा कर लिया. वर्षों से बंद पड़ी इस…


Spread the love

Jamshedpur: मुर्शिदाबाद में हिंदू समाज पर हमलों के खिलाफ JDU का विरोध, कल उपायुक्त को देंगे ज्ञापन

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंदू समाज पर हो रही हिंसक घटनाओं के विरोध में जनता दल (यूनाइटेड) (जद (यू)) ने राष्ट्रपति से बंगाल में राष्ट्रपति…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *