Chaibasa: कच्ची राह से पक्की उम्मीद तक, नुईया मार्ग पर विकास की रफ्तार – बदलेगा आवागमन का चेहरा

Spread the love

चाईबासा: गुवा से नुईया की ओर जाने वाली लगभग 2 किलोमीटर लंबी डबल लेन सड़क का निर्माण झारखंड सरकार द्वारा तेज़ी से कराया जा रहा है. यह सड़क न सिर्फ गुवा को नुईया और फिर मनोहरपुर से जोड़ेगी, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए विकास का नया द्वार भी खोलेगी. इस कार्य का निष्पादन क्षेत्र की प्रतिष्ठित ए.के. इन्फ्रा कंपनी द्वारा किया जा रहा है.

पहले जर्जर सड़क, अब उम्मीद की राह
पूर्व में यह मार्ग अत्यंत जर्जर था और आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनता था. अब इस सड़क का निर्माण आरसीसी तकनीक से पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत डीपीआर के आधार पर किया जा रहा है. इसके बनने से गुवा क्षेत्र के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सकेगी और उनका जीवनस्तर भी सुधरेगा.

कॉलोनीवासियों को होगा सीधा लाभ
गुवा महाप्रबंधक कार्यालय से लेकर नुईया क्षेत्र तक बन रही इस सड़क का सर्वाधिक लाभ उन लोगों को होगा जो सेल गुवा प्रबंधन द्वारा निर्मित कॉलोनियों में निवास करते हैं. सड़क से वाहनों की आवाजाही में आसानी होगी और आवागमन में गति व सुरक्षा सुनिश्चित होगी.

ग्रामीणों की भूमिका और संतोषजनक निर्माण
रोवाम क्षेत्र के ग्रामीण योगेश्वर गोप के अनुसार, सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता काफी संतोषजनक है. ठाकुरा गांव के ग्रामीणों — बबलू चंपिया, मदन चॉपिया, नरेश दास, सूरज चॉपिया, संतोष, कालो, मनोज बारीक, प्रवीण नाग आदि — ने भी सड़क को ग्रामीण जीवन को शहरी दुनिया से जोड़ने वाली कड़ी बताया है.

पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय निगरानी
गांगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य गांव वालों की निगरानी में हो रहा है, जिससे गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह सड़क पश्चिमी क्षेत्र के भविष्य की नींव साबित होगी.

मनोहरपुर से गुवा को जोड़ेगा वैकल्पिक मार्ग
ठाकुरा गांव के बबलू चंपिया व मदन चॉपिया के अनुसार, यह सड़क गुवा से मनोहरपुर तक एक वैकल्पिक व कम दूरी वाला मार्ग प्रदान करेगी. ग्रामीण अब प्रदूषण रहित और सुविधाजनक मार्ग से आवागमन कर सकेंगे.

निर्माण कंपनी का दावा: सड़क बनेगी विकास का प्रतीक
निर्माण कार्य देख रहे ए.के. इन्फ्रा के प्रबंधक शेर बहादुर शुक्ला ने बताया कि सड़क के बन जाने से स्थानीय लोगों को यातायात, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि यह सड़क गुवा के विकास का प्रतीक बनेगी और स्थानीय लोगों के जीवन में उच्च स्तरीय परिवर्तन लाएगी.

इसे भी पढ़ें : Chaibasa: 78 वर्षों की प्रतीक्षा हुई समाप्त, कोयना नदी पर पुल निर्माण की हुई विधिवत शुरुआत


Spread the love

Related Posts

Chaibasa: ‘विश्वरूप’ शिव की आराधना में डूबा गुवा, हजारों ने किया जलाभिषेक

Spread the love

Spread the loveपश्चिमी सिंहभूम:  सावन की अंतिम सोमवारी पर गुवा के तीनों प्रमुख शिवालयों—कुसुम घाट, रेलवे कॉलोनी और योग नगर—में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह 4 बजे से ही…


Spread the love

Jamshedpur: भजन, छप्पन भोग और दिव्य ज्योत के साथ सजेगा महासर माता का दरबार, तैयारियां जोरों पर

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन एसी हॉल में कुलदेवी महासर माता का चतुर्थ वार्षिक उत्सव इस वर्ष 31 अगस्त (रविवार, अष्टमी तिथि) को भव्य रूप से मनाया जाएगा।…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *