
विधायक समीर कुमार मोहंती हैं सोसाइटी के संरक्षक.
चाकुलिया : चाकुलिया में नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में पिछले 20 वर्षों से चाकुलिया में नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित हो रहे नेताजी सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव को जल्द ही राजकीय मेला या महोत्सव का दर्जा मिल सकता है। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर जिला खेल पदाधिकारी एके त्रिपाठी ने इस संबंध में चाकुलिया नगर पंचायत से जांच प्रतिवेदन मांगा है। नगर पंचायत के सिटी मैनेजर अनंत खालको गूंज महोत्सव से संबंधित सभी जानकारियां जुटा रहे हैं। जल्द ही वे अपना प्रतिवेदन वरीय अधिकारियों को समर्पित कर देंगे। विदित हो कि नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक विधायक समीर कुमार मोहंती हैं।
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन 25 फरवरी को
20 साल पूर्व समीर कुमार मोहंती ने गूंज महोत्सव की शुरुआत की थी
20 साल पूर्व समीर कुमार मोहंती ने ही नेताजी सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव की शुरुआत की थी। यह आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को एक मंच देकर निखारने का काम करता रहा है। देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर हर साल नौ दिवसीय नेताजी सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव आयोजित होता है। इस वर्ष भी भव्य आयोजन हुआ था। विदित हो कि पूर्वी सिंहभूम जिला में कुल चार मेला या महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने हेतु पहल शुरू की गई है। इनमें पोटका प्रखंड का रंकणी महोत्सव जादूगोड़ा तथा मुक्तेश्वर धाम हरिणा मेला, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति का गोपाल मैदान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला टुसू मेला तथा चाकुलिया के डाक बंगला परिसर में आयोजित होने वाला नेताजी सुभाष मेला शामिल है।
इसे भी पढ़ें : Chakulia : दो बाइक में हुई सीधी टक्कर, एक की मौत,पांच घायल, सभी घायल रेफर