
सरायकेला: चांडिल अनुमंडल अंतर्गत रुदीया पंचायत भवन से दरदा गांव तक की करीब 500 मीटर की सड़क लंबे समय से जर्जर स्थिति में है. यह मार्ग रुदीया गांव होते हुए सीधे एनएच-33 से जुड़ता है. लेकिन, सड़क नहीं बनने से स्थानीय ग्रामीणों को वर्ष भर भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीण आदित्य कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर इस समस्या को उजागर किया है. उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में कीचड़ और फिसलन के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाते. मरीजों को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाता है. यहां तक कि दिहाड़ी मजदूरों को भी काम पर जाने में परेशानी झेलनी पड़ती है.
ग्रामीणों ने इस मुद्दे को पंचायत स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक कई बार उठाया है. रांची के सांसद संजय सेठ और ईचागढ़ की विधायक सविता महतो को भी उन्होंने लिखित और मौखिक दोनों रूपों में जानकारी दी है. बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.
ग्रामीणों ने प्रशासन को स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. उनका कहना है कि यह केवल सड़क नहीं, बल्कि उनके जीवन से जुड़ा प्रश्न है, जिसे अब और टाला नहीं जा सकता.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: दूसरी सोमवारी को जयदा मंदिर में उमड़ेगी आस्था की बाढ़, प्रशासन अलर्ट – सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम