Chandil : दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पेयजल की नहीं है सुविधा, पर्यटक पानी के लिए तरस रहे हैं

Spread the love

 

चांडिल : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पर्यटकों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है, जो कि गर्मी के दौरान एक बड़ी समस्या है। वन विभाग ने कुछ वर्ष पूर्व लगभग 6 जगहों पर लाखों रुपये के आरओ मशीन लगाए थे, लेकिन फिर भी पर्यटकों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है, जहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। यहां गजराज, रॉयल बंगाल टाइगर और विभिन्न प्रजाति के वन्य जीव देखें जा सकते हैं। जंगल सफारी का भी आनंद लिया जा सकता है।

छात्राओं ने दलमा सेंचुरी का दौरा किया

जिला के गम्हारिया कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने दलमा सेंचुरी का दौरा किया और उन्होंने कहा कि यह एक अलग ही अनुभव था। लेकिन गर्मी के दौरान पानी की कमी एक बड़ी समस्या है। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के एक मात्र दलमा सेंचुरी जहां देश विदेश से पर्यटक घूमने पहुंचते है । दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एक गज परियोजना में गजराज के साथ रॉयल बंगाल टाईगर एवं विभिन्न प्रजाति की वन्य जीवजंतु विचरण करते है । जंगल सफ़ारी का भी आनंद लिया जाता। आज सरायकेला खरसांवा जिला के गम्हारिया कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से वार्डन और टीचर के साथ सैकड़ों बालिका पहुंची । छात्राओं ने कहा दलमा सेंचुरी में घूमने का एक अलग ही अपने अनुभव मिला ।

वन्य जीवों की जानकारी प्राप्त हुई

इस दौरान संग्रहणालय, दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी मकुलाकोचा स्थित म्यूज़ियम में रेस्क्यू किए वन्य जीवों की जानकारी प्राप्त हुई । भीषण गर्मी में पानी के लिए बच्चे तरसते दिखें । वन विभाग द्वारा कुछ वर्ष के आसपास RO फ्रिजर मशीन द्वारा शुद्ध पानी मिलता था ।  रांची से पहुंचे पर्यटकों को भी शीतल पानी पीने को नहीं मिला ।   पर्यटकों कहना है कि इस भीषण गर्मी में शुद्ध शीतल पानी पीने को नहीं मिला । वन विभाग द्वारा लाखों रुपये खर्च करके लगाया गए फ्रिजर खराब पड़ें ।

छह जगह पर RO फ्रिजर मशीन लगाया गया है

कुल छह जगह पर RO फ्रिजर मशीन लगाया गया । जिसमें दो मशीन द्वारा नॉर्मल पानी उपलब्ध होता है। वन व पर्यावरण विभाग द्वारा दलमा सेंचुरी को ईको सेंसेटिव जॉन के तहत बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपया खर्चा करके विभिन्न प्रकार की योजना चलाया जा रहा परंतु पर्यटकों के लिए शुद्ध शीतल पानी उपलब्ध नहीं कराया गया। राज्य को सबसे ज्यादा रेवेन्यू मिलता है दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से ।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ की बैठक संपन्न, कोल्हान स्तरीय कमिटी गठित


Spread the love

Related Posts

Chaibasa: क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता में चमका DAV चिड़िया का सितारा, बटोरे दर्जनों पदक

Spread the love

Spread the loveगुवा:  डीएवी नेशनल गेम्स के क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिता में डीएवी चिड़िया के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले में विद्यालय की अलग पहचान बनाई. विद्यालय के प्राचार्य डॉ.…


Spread the love

Chaibasa: नोवामुंडी-बड़ाजामदा मुख्य सड़क की मरम्मत शुरू, झामुमो नेताओं की चेतावनी लाई रंग

Spread the love

Spread the loveगुवा:  नोवामुंडी-बड़ाजामदा मुख्य सड़क (एनएच-75) की जर्जर हालत और खतरनाक पुलियों को लेकर झामुमो नेताओं द्वारा दिए गए 72 घंटे के अल्टीमेटम के बाद प्रशासन हरकत में आ…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *