
चांडिल: आद्रा मंडल के अधीन कार्यरत चांडिल स्थित रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट को ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के अंतर्गत गुरुवार को बड़ी सफलता मिली. गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ अधिकारियों ने ट्रेन संख्या 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में सवार तीन नाबालिग लड़कों को चांडिल स्टेशन पर बरामद किया. पूछताछ में तीनों बच्चों ने खुद को झारखंड के गिरिडीह ज़िले का निवासी बताया. उन्होंने कहा कि वे विशाखापट्टनम अपने चाचा के पास काम करने जा रहे थे. हालाँकि, इतने दूर अकेले यात्रा और नाबालिग उम्र को देखते हुए आरपीएफ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया.
कागजी प्रक्रिया के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा गया
घटना के दिन ही, 29 मई को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद तीनों नाबालिग लड़कों को सरायकेला स्थित चाइल्ड हेल्पलाइन को सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया. बच्चों की सुरक्षा और भविष्य को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की. इस सफल ऑपरेशन में आरपीएफ पोस्ट चांडिल के प्रभारी अजीत कुमार, सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार महतो, प्रधान आरक्षी पी. के. राय, आरक्षी घनश्याम यादव तथा ट्रेन में मार्गरक्षण ड्यूटी पर तैनात जवान शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें : Chandil: CI और पुलिस भी असफल, क्यों नहीं सुलझ रहा तुलग्राम विवाद