Chandil: श्रीराम की भक्ति में डूबेगा चांडिल, विशाल शोभायात्रा की तैयारी पूरी

Spread the love

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र स्थित चांडिल के पुराने पेट्रोल पंप हनुमान मंदिर से आगामी 6 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा सह बाइक रैली निकाली जाएगी. इस आयोजन की घोषणा श्रीराम सनातन समिति चांडिल द्वारा प्रेस वार्ता में की गई.

शंखनाद के साथ निकलेगी शोभायात्रा, 25 हजार रामभक्तों के जुटने का दावा

समिति के अनुसार, यह भव्य शोभायात्रा चांडिल स्टेशन (पुराना पेट्रोल पंप) से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई सिंहभूम कॉलेज चांडिल मोड़ स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेगी. इस दौरान प्रभु श्रीराम की 21 फीट ऊंची तस्वीर की पूजा की जाएगी. आयोजकों ने दावा किया है कि इस शोभायात्रा में करीब 25 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे.

महिलाओं की बढ़ी भागीदारी, पारंपरिक वेशभूषा में दिखेंगी मातृशक्ति

हर वर्ष की तुलना में इस बार शोभायात्रा में महिलाओं की भागीदारी अधिक देखने को मिलेगी. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र से हजारों महिलाएं पारंपरिक परिधान में शामिल होकर महारानी लक्ष्मीबाई व दुर्गावती की भांति अपने धर्म की रक्षा का संदेश देंगी.

झांकियों और भव्य सजावट का रहेगा आकर्षण
शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण आंध्रप्रदेश की झांकी, 21 फीट ऊंची श्रीराम भगवान की तस्वीर, 11 फीट ऊंची भारत माता की प्रतिमा, श्रीराम दरबार, डंका और आधुनिक डी.जे. रहेंगे. रामभक्त भक्ति संगीत की धुनों पर थिरकते नजर आएंगे.

यात्रा की सफलता के लिए विशेष तैयारियां

यात्रा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए श्रीराम सनातन समिति चांडिल अनुमंडल ने करीब 300 कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी हैं. यातायात और विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं.

हिंदू परिवारों से सहभागिता की अपील

समिति ने समस्त हिंदू परिवारों से आग्रह किया है कि वे इस भव्य शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लें और हिंदू एकता को सुदृढ़ करें. प्रत्येक परिवार से कम से कम एक व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की गई है.

प्रेस वार्ता में प्रमुख सदस्य रहे उपस्थित

प्रेस वार्ता में समिति के महासचिव नवीन महंती, महामंत्री विमलेश मंडल, सचिव छोटू प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष सूरज मिश्रा, सजल कर्मकार, राहुल नाग, सुदीप्त पॉल, शशि मिश्रा, जगदीश पोद्दार, उदित गुप्ता, प्रवीर सिंह, मिथुन रूहीदास आदि प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे.

 

इसे भी पढ़ें : Chaiti Chhath 2025: उदयमान सूर्य को अर्ध्य देकर छठ व्रतियों का कठिन उपवास पूरा, आस्था के साथ हुआ समापन


Spread the love

Related Posts

Homage to Shibu Soren: जमशेदपुर कांग्रेस पर्यवेक्षक ने दी श्रद्धांजलि, कहा – आंदोलनकारी युग का अंत

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  झारखंड आंदोलन के प्रणेता, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर कांग्रेस नेता और पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के महासचिव महेंद्र कुमार…


Spread the love

Homage to Shibu Soren: झारखंड के लिए जिसने विवाह तक त्यागा, ऐसे थे दिशोम गुरु के साथी – ईचागढ़ में संघर्षों की पुनः स्मृति

Spread the love

Spread the loveसरायकेला: झारखंड के जननायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर ईचागढ़ के गौरांगकोचा पारगाना कार्यालय में माझी पारगाना स्वशासन व्यवस्था की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *