Chaurchan Puja 2025: 27 अगस्त को पूरे उल्लास से मनाई जाएगी चौरचन पूजा, होगी कलंकित चंद्रमा की आराधना

Spread the love

पटना:  भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी के साथ ही मिथिला क्षेत्र में चौरचन पूजा का भी खास महत्व है। इस साल यह पर्व 27 अगस्त 2025 को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसे स्थानीय भाषा में चौठचंद या चारचन्ना पबनी भी कहा जाता है।

चंद्रोदय और पूजा का शुभ समय
इस दिन चंद्रोदय सुबह 8:34 बजे और चंद्रास्त रात 8:28 बजे होगा। पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6:25 से 7:55 बजे तक रहेगा।

Advertisement

पूजा का महत्व
चौरचन पर्व को मिथिला की सांस्कृतिक पहचान माना जाता है। जिस तरह छठ में सूर्य की पूजा होती है, उसी तरह इस दिन चंद्र देवता की आराधना की जाती है। मान्यता है कि इससे जीवन में सुख-समृद्धि, मानसिक शांति और स्थिरता मिलती है। साथ ही कुंडली में चंद्रमा से जुड़ी कमजोरियां दूर होती हैं।

 

इसे भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi 2025: गणेश प्रतिमा घर लाते समय ध्यान में रखें ये बातें, बरसेगी सुख-समृद्धि और शांति

 

चंद्र दर्शन वर्जित फिर भी पूजा क्यों?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी की रात चंद्रमा देखना वर्जित माना जाता है, क्योंकि इससे मिथ्या कलंक लग सकता है। लेकिन मिथिला में इसके विपरीत विशेष मंत्रों के साथ चंद्रमा की पूजा की जाती है ताकि हर प्रकार के दोष से मुक्ति मिले।

पूजा विधि
व्रती महिलाएं एक दिन पहले बिना नमक का भोजन करती हैं और घर में दही जमाती हैं।
पूजा के दिन गंगा स्नान कर आंगन को गोबर से लीपकर रंगोली बनाई जाती है।
केले के पत्ते पर गोलाकार चंद्रमा बनाकर ठेकुआ, मिठाई, खीर और अन्य व्यंजन चढ़ाए जाते हैं।
रात में बांस की टोकरी में फल-मिठाई रखकर चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है।

यह पर्व न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि मिथिलांचल की लोकसंस्कृति, पारिवारिक एकता और परंपरा का भी प्रतीक माना जाता है।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Ganesh Chaturthi 2025: शिक्षा, धन, विवाह या संतान—हर कामना के लिए अलग गणेश प्रतिमा, जानें आपके लिए कौन-सी मूर्ति होगी शुभ
Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    Muri : मुरी रिटायर्डमेंट कॉलोनी में हर्षोल्लास के साथ गणेश पूजा सम्पन्न

    Spread the love

    Spread the loveमुरी : रिटायरमेंट कॉलोनी में गणेश पूजा श्रध्दा पूर्वक मनाया गया.तीन दिवसीय गणेशोत्सव शुक्रवार को विसर्जन के साथ समाप्त हो गया. ज्ञात हो कि कालोनी में पुजा का…


    Spread the love

    Jamshedpur: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की पहली कार्यसमिति बैठक 31 अगस्त को

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रथम कार्यसमिति बैठक का आयोजन रविवार, 31 अगस्त को रीवाह रिज़ॉर्ट एंड बैंक्वेट, एन.एच. 33, जमशेदपुर में होगा। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *