घाटशिला: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आगामी उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में वरीय पदाधिकारी, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
के. रवि कुमार ने सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, रैंप और व्हीलचेयर जैसी न्यूनतम सुविधाएँ सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ ‘मॉडल बूथ’ के रूप में कार्य करेगा और मतदान प्रक्रिया में त्रुटि रहित संचालन किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने और समय पर कार्य संपन्न करने को कहा। सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन रोकने के लिए प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक आयोजित करने को भी कहा गया।
के. रवि कुमार ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र या दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से मतदान की व्यवस्था की जाए। मतदान केंद्रों पर रैंप, व्हीलचेयर और सहायकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
ईवीएम पर उम्मीदवारों के फोटो, नाम और क्रम संख्या बड़े अक्षरों में अंकित होंगे। इसके अलावा, कम मतदान वाले बूथों में विशेष स्वीप कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को जागरूक करने पर जोर दिया गया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी चेकपोस्ट की निगरानी कड़ाई से करें। सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों और संदिग्ध लेन-देन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
आईजी ऑपरेशन झारखंड माइकल राज, पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, डीआईजी धनंजय कुमार, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम पीयूष पांडेय, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, और अन्य वरिष्ठ निर्वाचन एवं जिला प्रशासन अधिकारी मौजूद रहे।