
रांची: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में आयोजित राजकीय समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ एवं बधाई दी.
शहीदों को श्रद्धांजलि
इसके बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन मैदान, दुमका स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर अमर वीर शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. यह क्षण सभी के लिए भावुक और प्रेरणादायक रहा.
मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में झंडोत्तोलन
वहीं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कांके रोड, रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ भी दी.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्यपाल ने किया लोकतंत्र के नायकों का सम्मान, कहा – ‘प्रलोभनों से ऊपर उठकर करें मतदान’