
सरायकेला: चांडिल अनुमंडल के कांगलाडीह गांव में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने मामा के घर पहुंचे. यहां उनके मामा के लड़के के बच्चे का अन्नप्रासन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शिरकत की और पारिवारिक आशीर्वाद का आदान-प्रदान किया.
आधिकारिक उपस्थिति और आयोजन
कार्यक्रम में गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, ईचागढ़ की विधायक सविता महतो और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की माता रुपी सोरेन भी उपस्थित थीं. यह एक पारंपरिक कार्यक्रम था, जिसमें पारिवारिक सदस्य और स्थानीय नेता भी शामिल हुए.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तंत्र
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र को सुरक्षा के दृष्टिकोण से छावनी में तब्दील कर दिया गया था. जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की थी. इस दौरान जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड का सबसे बड़ा प्राइवेट बस स्टैंड 10 अप्रैल से यात्री बसों के लिए तैयार, एक साथ 150 बसों का हो सकेगा ठहराव