नई दिल्ली: सिनेमाघरों में इस शुक्रवार दर्शकों के लिए खास मौका है। आमतौर पर एक-दो फिल्में रिलीज़ होती हैं, लेकिन इस बार एक साथ पांच फिल्में पर्दे पर उतर रही हैं। इनमें ड्रामा, क्राइम, बायोपिक और फैमिली इमोशन सब कुछ शामिल है।
जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी 3 आखिरकार रिलीज़ होने जा रही है। फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। यह 18 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
निशानची
ऐश्वर्य ठाकरे, मोनिका पवार और जीशान आयूब स्टारर निशानची 2000 के दशक के उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में जुड़वां भाइयों की कहानी को क्राइम ड्रामा अंदाज में दिखाया गया है।
अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी
यह फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोग्राफी है। इसमें उनके सन्यासी जीवन से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक की यात्रा दिखाई गई है। अनंत जोशी, परेश रावल और दिनेश लाल यादव इसमें अहम किरदार निभा रहे हैं।
रूम नंबर 111
इस फिल्म की कहानी दिव्या नाम की महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी शादी और बेटी होने के बाद एक दुर्घटना में पति और बेटी की मौत हो जाती है। फिल्म में अपूर्वा धर्मा कीर्तिराज, गरिमा सिंह और मिमिक्री गोपी मुख्य भूमिका में हैं।
ब्यूटी
तेलुगू फिल्म ब्यूटी पिता और बेटी के रिश्ते पर आधारित है। बेटी खो जाने के बाद पिता किस तरह उसे तलाश करता है, यही इसकी कहानी का भावनात्मक पहलू है।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल की पहल, लगेगा मेगा फ़्री ECG स्क्रीनिंग कैंप