Jadugora: पीएम श्री उच्च विद्यालय में बच्चों ने सीखे 200 नए अंग्रेजी शब्द, प्रतियोगिता में राजीव दास बने चैंपियन

Spread the love

जादूगोड़ा:  पीएम श्री उच्च विद्यालय, खुखड़ाडीह में आयोजित “स्पेल बी इंटर हाउस प्रतियोगिता” में बच्चों ने अंग्रेजी शब्दों पर अपनी पकड़ दिखाई। प्रतियोगिता का फाइनल शनिवार को हुआ, जिसमें कक्षा 8 के राजीव दास विजेता बने। कक्षा 9 की प्रतिमा दास दूसरे और कक्षा 10 के रवि हांसदा तीसरे स्थान पर रहे।

यह प्रतियोगिता करीब 10 दिनों तक चली। इस दौरान बच्चों ने अंग्रेजी के लगभग 200 शब्द सीखे और उन्हें वाक्यों में प्रयोग करने का अभ्यास किया। प्रतियोगिता विद्यालय के चार हाउस — शिवाजी, टैगोर, अशोका और रमन — के बीच हुई। सबसे अधिक शब्दों को सीखने वाले सात छात्र फाइनल राउंड में पहुंचे।

Advertisement

कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अरुण कुमार और मुख्य अतिथि निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और शैक्षणिक किट देकर सम्मानित किया। बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए शिक्षकों और अतिथियों ने कहा कि रोजाना अखबार, पत्रिकाएं और किताबें पढ़ने की आदत भाषा पर पकड़ मजबूत करती है। लगभग 5 हजार शब्दों का ज्ञान किसी भी भाषा में fluency लाने के लिए पर्याप्त माना जाता है।

इस आयोजन का संचालन बीएड प्रशिक्षु सौमी मुखर्जी ने किया। उनके साथ रश्मि प्रधान, उपासना प्रधान, अनिशा सांगा, कविता दास, सुजीता कुमारी और रचिता राय सहित कई छात्राओं ने सहयोग दिया। अंग्रेजी शिक्षिका भारती दुबे के नेतृत्व में यह पूरा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

विद्यालय प्रशासन ने घोषणा की कि आगे हिंदी भाषा और सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। उद्देश्य है कि बच्चे न केवल अंग्रेजी बल्कि मातृभाषा और सामान्य ज्ञान पर भी समान पकड़ बना सकें।

 

 

इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में Hemant Soren होंगे खास मेहमान, विपक्षी एकता दिखाएगा बड़ा मंच

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: आशियाना अनंतारा में भूमि पूजन के साथ दुर्गा पूजा पंडाल की तैयारी शुरू

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  मानगो एनएच-33 स्थित आशियाना अनंतारा सोसाइटी में इस साल होने वाली दुर्गा पूजा की शुरुआत भूमि पूजन से हो गई। रविवार को पंडित विश्वनाथ पांडा ने पूरे…


Spread the love

Saraikela: बिजली बिल भुगतान अब रविवार को भी संभव, कल खुला रहेगा JBVNL ऑफिस

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के चांडिल कार्यालय ने रविवार को भी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कलेक्शन काउंटर और ATP मशीन चालू रखने का निर्णय…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *