
चाईबासा: चाईबासा जिले में बुधवार से जल पखवाड़ा की शुरुआत हो गई है. यह अभियान झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक, रांची, शशि रंजन के निर्देश पर आरंभ किया गया. इस जल पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के प्रति जागरूकता फैलाना है. ‘पानी बचाएं, भविष्य बचाएं। हमारा झारखंड, हमारा भविष्य’ के शपथ के साथ इस अभियान की शुरुआत की गई.
जल पखवाड़े का उद्देश्य और कार्यक्षेत्र
जल पखवाड़ा 16 से 30 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया जाएगा. इनमें वर्षा जल संचयन, जल संरक्षण, सभी जल निकायों की गणना, गहन वृक्षारोपण, जल शक्ति केन्द्र की स्थापना और विद्यालयों में जल संरक्षण से संबंधित पाठ्यक्रम का समावेश होगा. यह अभियान विद्यार्थियों और शिक्षकों को जल की महत्ता के बारे में समझाने और जल के सही उपयोग की दिशा में प्रेरित करने का प्रयास करेगा.
शपथ और जागरूकता का आयोजन
बुधवार को सदर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में जल पखवाड़ा की शुरुआत की गई. इन विद्यालयों में मध्य विद्यालय गुइरा, मांगीलाल रुंगटा हिंदी मवि, मवि सिंदरी, मवि पुलिस लाइन, उमवि नीमडीह, प्रावि टुंगरी आदि प्रमुख थे. प्रत्येक विद्यालय में शिक्षकों और बच्चों ने जल संरक्षण की शपथ ली. इस अभियान के तहत सभी विद्यालयों के शिक्षक और छात्र प्रतिदिन सुबह की प्रार्थना सभा में जल संरक्षण की शपथ लेंगे.
जल संरक्षण की दिशा में महत्त्वपूर्ण पहल
जल पखवाड़ा अभियान के माध्यम से बच्चों को जल के महत्व और उसके संरक्षण के उपायों के बारे में शिक्षा दी जाएगी. यह पहल न केवल बच्चों को जल संकट के प्रति जागरूक करेगी, बल्कि उन्हें जल के उपयोग में सावधानी बरतने के लिए प्रेरित भी करेगी.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: BJP के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का पुतला फूंका