
रामगढ़: रामगढ़ में, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में झारखंड पुलिस की अनूठी पहल जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन छावनी फुटबॉल मैदान में किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी निवारण करना था.
नागरिकों ने साझा की अपनी समस्याएं
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में कुल 52 शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याएं और शिकायतें पुलिस के सामने रखीं. पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ ने सभी शिकायतकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना. उन्होंने संबंधित थाना और ओ.पी. प्रभारी को निष्पक्ष जांच करने और विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही, पुलिस को एक सप्ताह के भीतर समाधान रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया.
कार्यक्रम के दौरान ही थाना और ओ.पी. प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई की, और तीन मामलों का समाधान तत्काल किया गया.
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी
कार्यक्रम में रामगढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि उपसमाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक (मु.), रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू/रामगढ़, डी.सी.एल.आर. रामगढ़, अंचल अधिकारी, दुलमी/माण्डू/पतरातू/गोला/चितरपुर, परिचारी प्रवर, पुलिस निरीक्षक माण्डू/गोला समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Chandil: छह माह से लापता नाबालिग बेटी को ढूंढने की आस लिए माँ पहुंची जन शिकायत समाधान कार्यक्रम