
चाईबासा: 19 मार्च को सीआरपीएफ दिवस के मौके पर सीआरपीएफ की डी-26 वीं बटालियन द्वारा एक सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किरीबुरु में किया गया. यह कार्यक्रम कमांडेंट राजीव रंजन के मार्गदर्शन में और इंस्पेक्टर अंजु कुमार सिंह, एस.पी. सिंह, एल.आर. डुंगडुंग और सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह की देखरेख में आयोजित हुआ. किरीबुरु थाना प्रभारी रोहित कुमार के सहयोग से सारंडा सुवन छात्रावास में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
सामग्री वितरण और सहयोग
इस कार्यक्रम के अंतर्गत, सारंडा सुवन छात्रावास में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद बच्चों को खेलकूद और शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई. बच्चों को फुटबॉल, वॉलीबॉल, नेट, स्कूल बैग, कॉपियां, ज्योमेट्रिक बॉक्स, पेंसिल, पेन, चौकलेट जैसे सामान दिए गए, जिससे उनकी शिक्षा और खेलकूद की जरूरतों को पूरा किया जा सके. सारंडा क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांवों से आने वाले 88 बच्चों को इस छात्रावास में आवासीय शिक्षा मिल रही है.
सीआरपीएफ का सामाजिक योगदान
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ केवल आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि समाज सेवा में भी सक्रिय है. इस तरह के कार्यक्रम न केवल बच्चों की मदद करते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता भी फैलाते हैं. स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में अहम कदम साबित होंगे.
इसे भी पढ़ें : Chandil: अवैध बालू खनन और परिवहन पर रोक लगाने की मांग, जिप उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन