
जम्मू-कश्मीर : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में कई जगहों पर बादल फटने की घटनाएं हुईं। अचानक बाढ़ आने के कारण इसमें दर्जनभर घर बह जाने की सूचना है। डोडा में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
प्रशासन के अनुसार, दो लोगों की मौत मकान गिरने से हुई है जबकि दो की मौत लगातार बारिश के कारण आई अचानक बाढ़ में हुई। बाढ़ में रिहायशी इलाकों और अन्य संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव का काम चल रहा है।
जम्मू-कश्मीर में तीन दिन से रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है। खराब मौसम की वजह से वैष्णो देवी की यात्रा भी स्थगित करनी पड़ी। प्रदेश में दो दिनों के लिए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। कई सडक़ें और रेल सेवाएं ठप हैं।
ज्ञातव्य हो कि इससे पहले, किश्तवाड़ जिले के चसोटी गांव में 14 अगस्त को बादल फटा था। इसमें 65 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 200 लोग अब भी लापता हैं।
बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में मचैल माता की यात्रा पर पहुंचे अनेक श्रद्धालु, उनकी बसें, टेंट, लंगर और दुकानें बहने की घटना हुई थी।
इसे भी पढ़ें : ISIS के लिए ड्रोन और मिसाइल डिजाइन करने के आरोपी सैयद मोहम्मद अर्शियान उर्फ हैदर पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया