
राष्ट्रीय पार्टी से गठबंधन करने से कतरा रहे क्षेत्रीय दल – रवि शंकर तिवारी.
जमशेदपुर : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि शंकर तिवारी ने कांग्रेस नेता बंधु तिर्की के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर जो टिप्पणी की थी उस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहीर किया है. उन्होंने कहा कि जिसके घर खुद शीशे के है वे दूसरों के घरों पर पत्थर नही फेंका करते हैं. तिवारी ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भाजपा की सक्रिय राजनीति में आने से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, पार्टी के कार्यकर्त्ता जोश और उत्साह से लबरेज हैं. कांग्रेस नेता बंधु तिर्की के बयान के जवाब में तिवारी ने कहा कि झारखंड में जेएमएम की नैया पर अपनी वैतरणी पार करने वाली पार्टी के नेता आज ज्ञान दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह पुलिस ने चार अवैध कोयले से लदे ट्रकों को किया जब्त, सात गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि एक राष्ट्रीय पार्टी (कांग्रेस) होने के बावजूद क्षेत्रीय एवं अन्य पार्टियां इनसे गठबंधन करने से किनारा कर रही हैं. जिसका जीता जागता उदाहरण दिल्ली में देखने को मिल रहा है. तिवारी ने कहा कि पांच साल तक रघुवर दास का मुख्यमंत्री काल स्वर्णिम रहा है. जिसे भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने उस समय विकास के कई कार्यों को धरातल पर उतारा. उनके द्वारा खींची गई विकास की लकीर पर वर्तमान सरकार फीता काट कर अपनी पीठ थपथपा रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रघुवर दास, बाबूलाल मरांडी,सहित पार्टी के तमाम नेता वर्तमान सरकार द्वारा जनता से किए गए धोखा एवं अपने वायदों को पूरा करने में विफल रही सरकार का मुद्दा पार्टी सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी.
इसे भी पढ़ें : टाटा स्टील फाउंडेशन का ग्रीन थेरेपी कार्यक्रम: आदिवासी ज्ञान का संरक्षण