
गोड्डा : कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव की साइकिल उनके गोड्डा स्थित आवास से चोरी हो गई है। यह वही साइकिल है जिससे विधायक यादव प्रतिदिन सुबह क्षेत्र भ्रमण के लिए निकला करते थे। विधायक ने चोरी की घटना पर अफसोस जताते हुए अपील की है कि जो भी व्यक्ति साइकिल लेकर गया है, वह उसे वापस लौटा दे। उन्होंने कहा कि यह साइकिल उनके रोजमर्रा के जनसंपर्क और फिटनेस का माध्यम थी। फिलहाल इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है और मामले की जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें : RADAR विशेष : धर्मांतरण का घिनौना खेल या साजिश ?, 3 वर्षों में 13.13 लाख मातृशक्ति गायब !