Baharagora : बहरागोड़ा में सड़क हादसे में घायल कंटेनर चालक की इलाज के दौरान मौत

Spread the love

 

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र स्थित एनएच-18 पर बहरागोड़ा महाविद्यालय के पास रविवार रात को हुए एक भीषण सड़क हादसे में बारह चक्के वाले कंटेनर ने ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मारी, जिससे कंटेनर चालक शैलेंद्र सिंह (31), निवासी मुरैना, मध्य प्रदेश बुरी तरह से घायल हो गया। घायल चालक को उपचार के लिए बहरागोेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।

दोनों वाहन कोलकाता की ओर जा रहे थे

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, दोनों वाहन कोलकाता की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे कंटेनर ने अपना संतुलन खो दिया और सामने चल रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर के परखच्चे उड़ गए और चालक का केबिन बुरी तरह से दब गया। स्थानीय लोगों की मदद से चालक को केबिन से बाहर निकाला गया और उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया।

सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। यह हादसा सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है, और स्थानीय प्रशासन से जल्द ही सुरक्षा उपायों को लेकर कदम उठाने की उम्मीद जताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें : Baharagoda Accident:  कंटेनर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, चालक की स्थिति नाजुक


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: विधवा पुटी सरदार को फिर चाहिए सरकारी सहायता, कैंसर इलाज में आर्थिक बाधा

Spread the love

Spread the loveपोटका:  पोटका प्रखंड के पिछली गांव की रहने वाली गरीब विधवा पुटी सरदार एक बार फिर गंभीर इलाज के लिए सरकारी सहायता की राह देख रही हैं. वर्ष…


Spread the love

Jamshedpur: आवासीय स्कूलों में 1032 बालिकाओं का हुआ चयन, 15 निजी विद्यालयों को भी मिली मान्यता

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला चयन समिति एवं जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *