
चाईबासा: टाटा स्टील की विजय-टू खदान में सोमवार सुबह से झारखंड मजदूर संघ, बराईबुरू इकाई ने अपनी मांगों को लेकर गेट जाम कर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया। आंदोलनकारियों ने उन मजदूरों को भी खदान में घुसने से रोक दिया, जो आंदोलन में शामिल नहीं हैं और ड्यूटी करना चाहते हैं। इस वजह से गैर-आंदोलनकारी मजदूरों में नाराज़गी फैल गई।
ड्यूटी से वंचित मजदूरों ने किरीबुरू पूर्वी पंचायत के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा से न्याय की गुहार लगाई। गिलुवा ने कहा— “मांगें भले ही सही हों, लेकिन नो वर्क, नो पे सिस्टम में गैर-आंदोलनकारी मजदूरों को ड्यूटी से रोकना अनुचित है। पिछली बार भी आंदोलन में हिस्सा न लेने वाले मजदूरों को वेतन नहीं मिला था।”
मुखिया ने जिला पुलिस प्रशासन और कंपनी प्रबंधन को चेताया कि 12 अगस्त को जो मजदूर आंदोलन से अलग रहेंगे, उन्हें ड्यूटी जाने दिया जाए।
अगर रोका गया और कोई टकराव या अप्रिय घटना हुई तो पूरी ज़िम्मेदारी कंपनी और पुलिस प्रशासन की होगी। उन्होंने यह भी कहा कि या तो प्रशासन यह गारंटी दे कि गैर-आंदोलनकारी मजदूरों को घर बैठे पूरा वेतन मिलेगा, या फिर ड्यूटी पर जाने के लिए सुरक्षित और शांतिपूर्ण रास्ता उपलब्ध कराया जाए।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: किशोर कुमार के गीतों से सजी सुरों की महफिल, कलाकारों ने पेश किए यादगार नग़मे