Chaibasa : होली और रमजान पर विधि-व्यवस्था को लेकर कर डीसी एसपी ने की बैठक

Spread the love

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की संयुक्त अध्यक्षता में होली और रमजान को लें कर बैठक हुई। बैठक मे जिला के सभी क्षेत्रों में उचित विधि-व्यवस्था संधारण पर विचार किया गया। बैठक में बताया गया कि 14 मार्च को होली है तथा उससे पूर्व 13 मार्च को होलिका दहन है, साथ ही अभी मुस्लिम समुदाय के द्वारा रोजा भी रखा जा रहा है। उपायुक्त के द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को अपने क्षेत्र मे निरंतर भ्रमणशील रहकर समस्त आयोजन के दौरान होने वाली गतिविधियों पर निगरानी रखने तथा आयोजन दिवस से पूर्व सभी स्थानों का भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।

 

कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन – डीसी

उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान पदाधिकारी गण कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन, साथ ही स्थानिक जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं से निरंतर संवाद करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रीय स्तर पर संचालित व्हाट्सएप ग्रुपों में प्रसारित होने वाली सूचनाओं तथा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों का अनुश्रवण करने का भी निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त के द्वारा त्योहार के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को सभी स्वास्थ्य केंद्रों को क्रियाशील रखने, एंबुलेंस की व्यवस्था, साथ ही चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति को सुनिश्चित करने एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को नियमित रूप से सभी होटल, मिठाई दुकानों आदि का गहन जांच करने के लिए निर्देशित किया गया।

 

निगरानी सुनिश्चित करें

बैठक में पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि पर्व त्योहार के समय आयोजित होने वाले सभी समारोह के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखना महत्वपूर्ण है ।  अपने सभी तंत्रों को क्रियाशील रखें, किसी भी आसूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें, साथ ही मामले एवं संपादित कार्रवाई की जानकारी जिला स्तर पर भी अविलंब प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि इस दौरान घटित होने वाली हर एक छोटी-छोटी गतिविधियों पर भी निगरानी सुनिश्चित करें। इसके अलावा विभिन्न स्तरों पर गठित शांति समिति के सदस्यों से लगातार बात कर स्थानिक माहौल को सौहार्दपूर्ण बनाए रखें तथा सदस्यों के नंबर को भी अपने थानों के कंट्रोल रूम में संग्रहित कर लें, ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में उनसे संपर्क स्थापित किया जा सके।

इसे भी पढ़ें : Chakuliya : हरिनिया में हाथियों ने एसएफसी गोदाम का गेट तोड़ कर पांच बोरी चावल खाया और बर्बाद किया


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *