
गम्हरिया : गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर रेलवे फाटक के पास नग्न अवस्था में मिले क्षत विक्षत शव की पहचान सरायकेला थाना अंतर्गत नारायणपुर की वृद्धा भवानी कैवर्त के रूप में की गयी. मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में वृद्धा के ही रिश्तेदार लक्ष्मण कैवर्त व चंदन कैवर्त (दोनों सगे भाई) शामिल है. मामले को लेकर जानकारी देते हुए एसडीपीओ समीर कुमार सवैयां ने बताया कि डायन-बिसाही के शक में दोनों भाई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. बाद में उसके शव को दो टुकड़ा कर एक भाग रेलवे पटरी पर तथा दूसरा भाग को डोंडा के पास संजय दी किनारे फेंका था, जिसे पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही में बरामद कर लिया है.