
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में एक और भारतीय नागरिक पर जानलेवा हमला हुआ है. 33 वर्षीय सौरभ आनंद पर 19 जुलाई की शाम करीब 7:30 बजे हमला हुआ, जब वह दवाई लेने के बाद घर लौट रहा था. इस दौरान वह अपने दोस्त से फोन पर बात कर रहा था, तभी पांच लोगों ने उसे अचानक घेर लिया.
सौरभ के अनुसार, एक आरोपी ने उसकी जेब की तलाशी लेनी शुरू की और तभी दूसरे ने उसके सिर पर घूंसा मार दिया. सौरभ जमीन पर गिर पड़ा और खुद को बचाने की कोशिश करने लगा. इतने में एक हमलावर ने धारदार चाकू से उसकी कलाई पर हमला किया. दूसरा वार हाथों पर और तीसरा उसकी पीठ में किया गया, जिससे रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया.
हमले के बाद सौरभ खून से लथपथ हो गया. दर्द से तड़पते हुए किसी तरह वह भागकर लोगों से मदद मांगने में सफल रहा. उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने फौरन इलाज शुरू किया. हाथ की हालत इतनी गंभीर थी कि डॉक्टरों को लगा कि amputate करना पड़ सकता है, लेकिन समय पर उपचार से यह टल गया.
मेलबर्न पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक अब भी फरार है. यह घटना ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हो रहे हमलों की कड़ी में एक और गंभीर मामला है. इससे पहले आयरलैंड समेत कई देशों से भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें : Haridwar Stampede: अफवाह से हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत