
देवघर: देवघर जिले के साइबर थाने की पुलिस ने सारवां के सिरसा गांव में छापेमारी कर साइबर ठगी के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके पास से 10 मोबाइल और 15 सिम कार्ड बरामद हुए हैं. इनमें से पांच सिम कार्ड पहले से प्रतिबंधित एप्लिकेशन पर शिकायत के तहत दर्ज थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उपेंद्र दास, मुन्ना दास (बरदेही, सारठ), मनोरंजन मंडल (देवलवारी, करमाटांड़, जामताड़ा), दुर्योधन मंडल उर्फ दीपक (द्वार पहाड़ी, मारगोमुंडा), उत्तम दास (गोनैया, पाथरोल), बिजेश रवानी (कझियाटांड़, पाथरोल), रमेश मंडल (जगाड़ीह, करौं), सब्दुम रहीम (ठाढ़ी, चितरा), सरफराज अंसारी और जुनैद अंसारी (कुमगढ़ा, पालोजोरी) के रूप में की गई है.
ठगी के तरीकों का खुलासा
पुलिस की आरंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है कि ये साइबर ठग कस्टमर केयर, एयरटेल पेमेंट बैंक और सरकारी पदाधिकारी बनकर लोगों से ठगी करते थे. यह ठग पीएम किसान योजना के लाभार्थियों से, कैशबैक का झांसा देकर ठगी करते थे. इन लोगों ने अलग-अलग तरीकों से धोखाधड़ी की, जिनमें प्रमुख तरीके थे:
1. पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को फर्जी लिंक भेजकर ठगी करना.
2. फोन-पे, पेटीएम कस्टमर केयर के पदाधिकारी बनकर फोन-पे गिफ्ट कार्ड के माध्यम से ठगी करना.
3. एयरटेल पेमेंट बैंक के पदाधिकारी बनकर, एयरटेल थैंक्स एप का इस्तेमाल करके एयरटेल पेमेंट कार्ड को बंद कर देना और फिर उसे पुनः चालू करने के नाम पर ठगी करना.
पुलिस कार्रवाई और सफलता
इस गैंग के बारे में सूचना मिलने के बाद, एसपी सह डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर इंस्पेक्टर एच टोप्पो और दारोगा प्रफुल्य मांझी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने छापेमारी के दौरान यह सफलता हासिल की और आरोपी साइबर ठगों को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: अनुकंपा से जुड़े 18 आवेदन में से 9 को मिली स्वीकृति