
गांव कराया गया खाली
देवघर : जसीडीह के बदलाडीह गांव की झाड़ियों में भीषण आग लग गई है। इस गांव से सटा हुआ इंडियन ऑयल का आईओसीएल का प्लांट है, जहां तेलों का भंडारण होता है। एहतियात के तौर पर प्लांट के पास के संथाली मोहल्ले के घरों को पुलिस ने खाली करा दिया है। क्योंकि आग की लपटें तेजी से फैल रही है। आग इंडियन ऑयल टर्मिनल-2 तक पहुंच चुकी है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां और एनडीआरएफ की टीम, एंबुलेंस पहुंच चुकी है।
आग को बुझाने की तमाम कोशिशें जारी
आग को बुझाने का काम जारी है। लेकिन तेज हवा के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी हो रही है। इस आग से इंडियन ऑयल टर्मिनल पर भी खतरा मंडरा रहा है। खतरे को भांपते हुए पास के गांव को खाली करवा दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित इंडियन ऑयल टर्मिनल के समीप बदलाडीह गांव की झाड़ियों में सबसे पहले आग लगी, जो तेज हवा के कारण फैलते हुए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) डिपो परिसर तक पहुंच गई। डिपो से कुछ दूरी पर झाड़ियों में रखी पाइप में भी आग लग गई है। हालांकि अबतक पेट्रोलियम पदार्थों तक आग नहीं फैली है। आग पर काबू पाने के लिए आईओसीएल के अग्निरोधी सारे फीचर खोल दिये गये हैं। आग को बुझाने की तमाम कोशिशें की जा रहीं हैं।
इंडिय़न आयल के सभी टैंकर को सुरक्षित भेजा गया है – डीसी
डीसी विशाल सागर ने बताया कि जसीडीह क्षेत्र अंतर्गत (आईओसीएल, IOCl) के पार्किंग एरिया एवं बदलाडीह गांव में आग लगने से जुड़े मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का कार्य कर रही हैं। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आयल टैंकर को सुरक्षित स्थान पर कर दिया गया है। इसके अलावा मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री रवि कुमार एवं अधिकारियों की टीम लगातार आगजनी की घटना को मोनेटरिंग कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा में जल संकट, सांसद से टैंकरों से पानी सप्लाई शुरू कराने का आग्रह