
देवघर: श्रावणी मेले में बाबाधाम दर्शन को आए एक कांवरिया की गुरुवार को मौत हो गई. मृतक की पहचान बिहार के बेतिया जिले के शिवपुरी सतवारिया गांव निवासी 55 वर्षीय गोपी पाटिल के रूप में की गई है.
बताया गया कि बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर बढ़ते समय गोपी पाटिल की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सूचना केंद्र से उन्हें तत्काल देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. फिलहाल मौत के कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
देवघर सदर अस्पताल से मौत की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को दी गई है. पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: वर्षों से बंद मकान में मिली अज्ञात युवक की सड़ी-गली लाश, मची सनसनी