Deoghar: साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी,12 गिरफ्तार

Spread the love

देवघर: देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के नैयाडीह और जसीडीह इलाकों के पैनी गांव में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण छापेमारी की. साइबर थाने की पुलिस ने यहां छापेमारी कर 12 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. इन ठगों के पास से 17 मोबाइल फोन और 23 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. यह गिरोह मंईयां सम्मान योजना जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओं को फोन करता था और उनसे गोपनीय जानकारी लेकर उनके खातों से पैसे उड़ा लेता था.

गिरफ्तार ठगों की पहचान

गिरफ्तार ठगों में श्याम सुंदर दास (डुमरिया, पथरड्डा), विक्रम दास (चकबगजोरा, मधुपुर), अमित मंडल (खगड़िया, मोहनपुर), कुंदन दास (ग्राम पसिया, मधुपुर), गुलाम जिलानी (चेतनारी, पाथरोल), अख्तर अंसारी (लतासारे, मोहनपुर), सफाकत अंसारी, सरफराज अंसारी, सिराज अंसारी (तीनों नागादरी, करौं), सूरज दास (बिरनियां, देवीपुर), अनिल दास (कुरुमटांड़, कुंडा), नितेश दास (रानीबांध, सारठ) शामिल हैं.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को इस साइबर ठग गिरोह के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद उन्होंने टीम गठित कर छापेमारी की योजना बनाई और इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया. गिरफ्तार ठग सरकारी योजनाओं के लाभ देने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे. वे एसबीआई क्रेडिट कार्ड, टाटा कार्ड यूजर्स को फर्जी लिंक भेजकर, एप फाइल भेजकर कार्ड डिटेल्स चुराते थे.

आनलाइन ठगी के अन्य तरीके

इन ठगों द्वारा एसबीआई बैंक कस्टमर्स को केवाईसी अपडेट करने के नाम पर भी ठगी की जाती थी. इसके अलावा, फर्जी फोन-पे, पेटीएम, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैशबैक का झांसा देकर ठगी की जाती थी. वे लोगों को बैंक अधिकारियों की तरह फोन करते और एटीएम बंद होने का झांसा देकर ओटीपी प्राप्त कर ठगी करते थे.

पहले भी था एक मामला

गिरफ्तार श्याम सुंदर दास के खिलाफ पहले ही साइबर थाने में मामला दर्ज था. आरोपियों के पास से बरामद 11 मोबाइल नंबरों पर प्रतिबिंब एप पर शिकायत भी दर्ज है, जो इन ठगों की ठगी के प्रयासों को उजागर करता है.

इसे भी पढ़ें : Deoghar : महाशिवरात्रि व शिव बारात के सफल संचालन पर डीसी ने जिलावासी और श्रद्धालुओं का जताया आभार


Spread the love

Related Posts

Nagpur : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveनागपुर :  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। इस मामले में…


Spread the love

Jamshedpur : सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड का किया पर्दाफाश दिनेश जायसवाल गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर :  झारखंड पुलिस की सीआईडी साइबर क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में जमशेदपुर के कदमा निवासी दिनेश जायसवाल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *