
देवघर: जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईन्द के नेतृत्व में साइकिल रैली आयोजित कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया.यह कार्यक्रम आर मित्रा स्कूल में संपन्न हुआ. जिला परिवहन पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से रैली को रवाना किया.
रैली का मार्ग
साइकिल जागरूकता रैली का मार्ग वीआईपी चौक, एसपी आवास, सत्संग ओवरब्रिज, उपायुक्त आवास, आंबेडकर पुस्तकालय से होते हुए पुनः वीआईपी चौक, टावर चौक, राय एंड कंपनी मोड़ से होते हुए विद्यालय में वापस समाप्त हुआ.
सड़क सुरक्षा पर ध्यान
इस दौरान आमजन को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया. कार्यक्रम के अंत में जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई.
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में यातायात थाना प्रभारी माईकल कोड़ा, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील यादव, सड़क अभियंत्रिक विश्लेषक प्रविंद कुमार, आईटी सहायक अजय कुमार, तथा विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
इस रैली ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और छात्रों को एकजुट होकर समाज के प्रति जिम्मेदारियों को निभाने के लिए प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें: Deoghar: जल संरक्षण पर रिखिया में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन