
देवघर: स्वतंत्रता दिवस को लेकर देवघर में जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। गुरुवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुंग की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जिले में 15 अगस्त के कार्यक्रमों के संचालन और तैयारियों को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
डीसी ने बताया कि इस बार जिले के विभिन्न विभागों और क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसका उद्देश्य लोगों को बेहतर सेवा और सामाजिक योगदान के लिए प्रोत्साहित करना है।
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम केकेएन स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके लिए मंच सजावट, झंडोत्तोलन का समय, परेड अभ्यास और राष्ट्रगान के पूर्वाभ्यास को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
डीसी ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल और पूरे शहर में सुरक्षा, ट्रैफिक, पेयजल, बिजली और अग्निशमन व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही नगर निगम को वीर शहीदों की प्रतिमाओं की सफाई और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का निर्देश दिया गया है।
सुबह प्रभात फेरी और शाम को देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसमें स्कूली बच्चे, सामाजिक संगठन और सांस्कृतिक दल भाग लेंगे। इस बैठक में उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, पुलिस अधिकारी, जनसंपर्क, खेल, कल्याण, परिवहन, आपूर्ति, डीएमएफटी टीम और अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Shibu Soren Funeral: नेमरा में दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पारंपरिक ‘तीन कर्म’ सम्पन्न