
देवघर: भारत विकास परिषद उत्तर झारखंड प्रांत की 2025-26 की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है. इस घोषणा में देवघर शाखा को विशेष सम्मान मिला है. शाखा के तीन सक्रिय सदस्यों को प्रांतीय स्तर पर महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए हैं, जिससे पूरे देवघर में उत्साह और गर्व का माहौल है.
प्रकाश चंद्र सिंह बने प्रांतीय महासचिव
देवघर शाखा के वरिष्ठ सदस्य प्रकाश चंद्र सिंह को उत्तर झारखंड प्रांत का नया महासचिव नियुक्त किया गया है. उनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
संस्कार और महिला सहभागिता का प्रांतीय नेतृत्व भी देवघर को
रामसेवक सिंह गुंजन को प्रांतीय गतिविधि प्रमुख – संस्कार और डॉ. नीतू झुनझुनवाला को प्रांतीय गतिविधि प्रमुख – महिला सहभागिता का दायित्व सौंपा गया है. परिषद की कुल पाँच प्रमुख प्रकल्पों — संपर्क, संस्कार, सेवा, महिला सहभागिता और पर्यावरण — में से दो प्रकल्पों की जिम्मेदारी देवघर को मिलना एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
सदस्यों ने किया अभिनंदन
इस गौरवपूर्ण अवसर पर देवघर शाखा के अध्यक्ष आलोक मल्लिक, सचिव कंचन शेखर और कोषाध्यक्ष एस.पी. भुइयां समेत शाखा के अन्य सदस्यों ने तीनों मनोनीत पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया. सभी सदस्यों ने आशा व्यक्त की कि नए दायित्वों के साथ देवघर प्रांत संगठनात्मक उन्नति की नई ऊंचाइयों को छुएगा.
कार्यक्रम में इनकी उपस्थिति रही
इस अवसर पर परिषद के सक्रिय सदस्य प्रशांत कुमार सिन्हा, डॉ. राजेश राज, रंजीत बरनवाल, प्रीति कुमारी, आशा प्रसाद और शशि शेखर सिंह समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: 10 अप्रैल से बाघमारा ISBT से चलेगी सभी प्राइवेट बसें, पुराना मीना बाजार बस स्टैंड होगा बंद