
देवघर: जिले से सारठ प्रखंड के ब्रह्मसोली गांव में जंगल से भटक कर एक विशालकाय अजगर घनी आबादी के बीच पहुंच गया। इससे गांव में दहशत फैल गया। ग्रामीणों को भय था कि कहीं उनके मवेशी और मुर्गे-मुर्गियों को अजगर निकल न जाए। इसलिए गांव के युवाओं की टोली तब तक अजगर की निगरानी करती रही, जब तक वन विभाग की टीम पहुंच नहीं गई।
वन विभाग को सूचित करे
चितरा के वन अधिकारी अमिश आशीष, विनोद कुमार वर्मा और सुबोध महतो गांव पहुंचे और अजगर को रेस्क्यू कर उसे जंगल में सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को बताया कि इकोलॉजी सिस्टम के लिए अजगर समेत अन्य सांपों का रहना जरूरी है। इसलिए अगर कोई सांप दिखे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करे।
इसे भी पढ़ें : Amir Khan – Juhi Chawla: जूही चावला संग पुराने मतभेद पर आमिर का खुलासा, बोले – ‘मैं खुद को अलग कर लेता हूं’