Deoghar: संत रविदास मंदिर का 50 लाख की लागत से होगा सौंदर्यीकरण : मंत्री हफीजुल हसन

Spread the love

 चार दिवसीय संत रविदास जयंती समारोह का समापन

देवघर: गुरु रविदास महासभा की ओर से खिजुरिया के संत रविदास मंदिर सह आश्रम में आयोजित चार दिवसीय संत रविदास जयंती समारोह का शनिवार को समापन हो गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन और विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक सुरेश पासवान मौजूद थे. समापन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि खिजुरिया के संत रविदास मंदिर सह आश्रम का विधायक निधि से विकास और सौंदर्यीकरण होगा. मैं तत्काल अपने निधि से पांच लाख देने की घोषणा करता हूं और आशा करता हूं कि सुरेश पासवान स्थानीय विधायक होने के नाते दस लाख देंगे.

रविदास समाज को तत्पर रहना होगा – मंत्री

मैं उनकी सहमति से देवघर विधायक की ओर से दस लाख देने की घोषणा करता हूं. दोनों विधायक के 15 लाख के फंड से संत रविदास मंदिर आश्रम का विकास करें. अगर और भी पैसों की जरूरत हो तो उसे भी पर्यटन विभाग से पूरा किया जाएगा. 50 लाख तक की राशि यहां के विकास के लिए खर्च करुंगा. नगर विकास विभाग से यहां तक आने वाली सड़क का निर्माण करवायेंगे. लेकिन इसके लिए रविदास समाज के लोगों को भी तत्पर रहना पड़ेगा. मैंने जिले में कई मठ-मंदिरों का निर्माण और जीर्णोद्धार करवाया है, जो एक इतिहास है. यह देश बुद्ध, महावीर और संत-महात्मों की धरती रही है. यहां से दूसरे देशों ने इन महापुरुषों ने अपने-अपने धर्मों का प्रचार-प्रसार किया है. इसलिए अपने पूर्वजों को याद करे और उनका सम्मान करे. उनके बताए रास्तों का अनुशरण करे और  उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ाएं. इस  बात की खुशी है कि रविदास समाज ने अपने पुराने धरोहर को संभाल कर रखा है.

इसे भी पढ़ेः Deoghar: क्लब ग्राउंड के पास पुलिसकर्मी पर हमला, हथियार छीनने का प्रयास, जवान जख्मी

संत रविदास ने कहा था कि मन चंगा तो कठौत में गंगा. हमलोगों का प्रयास होना चाहिए कि आधुनिक युग से हट कर संत रविदास के विचारों को आत्मसात करें. मौके पर देवघर विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि यहां एक हॉल का निर्माण हो, ताकि कार्यक्रम आदि करने में परेशानी न हो. संत रविदास मंदिर और आश्रम का सौंदर्यीकरण करेंगे. रविदास ने संत बनकर समाज का कल्याण किया है. मौके पर झामुमो के संयोजक सह पूर्व जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, केंद्रीय समिति सदस्य सुरेश साह, झामुमो के पूर्व जिला संयुक्त सचिव सूरज झा, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रवि केसरी, नंदकिशोर दास, प्रकाश पांडेय, सरोज सिंह, रविदास महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज दास, संरक्षक  बुद्धन बौद्ध,  उपाध्यक्ष नंद किशोर दास, कुलदीप रविदास, महासचिव जय नारायण त्यागी, कोषाध्यक्ष -विजय दास, सहायक सचिव टिकैत दास मीडिया प्रभारी अंग्रेज दास मौजूद थे.


Spread the love

Related Posts

Gamhariya : 10-11 को कुश्ती में जोर आजमाइश करेंगे सरायकेला-खरसावां जिले के युवा पहलवान

Spread the love

Spread the loveप्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का 4 को भी होगा चयन गम्हरिया : राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सरायकेला-खरसावां कुश्ती संघ के तत्वावधान में…


Spread the love

Jamshedpur : सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड का किया पर्दाफाश दिनेश जायसवाल गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर :  झारखंड पुलिस की सीआईडी साइबर क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में जमशेदपुर के कदमा निवासी दिनेश जायसवाल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *