- डॉ. सुनील खवाड़े ने किया अपर बिलासी पूजा समिति पंडाल का उद्घाटन
- समिति के सदस्यों और समाजसेवीज ने मिलकर बनाई भव्य व्यवस्था
देवघर : शनिवार को शहर के अपर बिलासी पूजा समिति के पंडाल का भव्य उद्घाटन हुआ। समारोह में समिति के संरक्षक और वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. सुनील खवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उद्घाटन के साथ ही मां का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। डॉ. सुनील खवाड़े ने पत्रकारों को बताया कि यह पंडाल संताल परगना प्रमंडल का सबसे बड़ा और महंगा पंडाल है, जिसका संपूर्ण खर्च करीब सवा करोड़ रुपये के आसपास है। राजस्थान के राज दरबार की थीम पर बंगाल के कारीगरों ने राजेश श्रृंगारी के मार्गदर्शन में पंडाल का निर्माण किया है, जिसमें एक माह से अधिक का समय लगा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची में दुर्गापूजा सुरक्षा के लिए बाइक पेट्रोलिंग शुरू
सांस्कृतिक धरोहर और भव्यता का प्रतीक बन रहा पंडाल
पंडाल निर्माण के दौरान सुरक्षा और पर्यावरण पर विशेष ध्यान दिया गया। पंडाल में इको-फ्रेंडली मैटेरियल का उपयोग किया गया है। सुरक्षा के लिए 28 गार्ड तैनात किए गए हैं और पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जगह-जगह अग्निशामक यंत्र भी रखे गए हैं। रोजाना श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद का वितरण किया जाएगा। बच्चों के लिए झूला और अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही सेल्फी जोन और बुजुर्गों के लिए लाउंज भी बनाया गया है। पंडाल में बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं ताकि श्रद्धालु पूजा का आनंद बिना किसी परेशानी के ले सकें।
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, पांच भट्ठियां ध्वस्त
सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए तैयार किया गया पंडाल
उद्घाटन समारोह में रामेश्वर चक्रवर्ती, आजाद पाठक, अमियांशु दत्त द्वारी, शेष नाथ झा, प्रेमनाथ खवाड़े, मुकेश टोनी, अर्णव बोस, बाबन चक्रवर्ती, मनोज खवाड़े, राजू झा, अनुज चंदन, कौशल सिंह, गौरव, अमित जेजवाड़े, बिट्टू, आशीष झा, नवीन शर्मा, प्रकाश भारद्वाज, उमेश मिश्रा, संतोष कुमार, राजकुमार, मन्नू और बापी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूजा समिति के मुख्य संरक्षक डॉ. सुनील खवाड़े हैं, जबकि संरक्षक कालीनाथ खवाड़े और रामेश्वर चक्रवर्ती हैं। अध्यक्ष संजयानन्द झा, महासचिव अपूर्वानंद झा, कोषाध्यक्ष शेष नाथ झा एवं मुकेश टोनी और मुख्य पुजारी अमियांशु दत्त द्वारी हैं। तीन अक्टूबर को पंडाल का विसर्जन होगा।