Deoghar: सावन की पहली सोमवारी पर देवघर में उमड़ेगा जनसैलाब, DC-SP ने संभाली कमान

Spread the love

देवघर:   श्रावणी मेला 2025 की पहली सोमवारी के पूर्व रविवार को देवघर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी के संकेत दिए. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजीत पीटर डुंगडुग ने स्थानीय बीएड कॉलेज परिसर में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की. बैठक का उद्देश्य श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करते हुए शांतिपूर्ण और व्यवस्थित जलार्पण सुनिश्चित करना था.

 

Advertisement

भीड़, सुरक्षा और तकनीक पर विशेष ध्यान
डीसी ने संबोधित करते हुए कहा कि सोमवारी के दिन सबसे अधिक कांवरिया भक्त देवघर पहुंचते हैं. ऐसे में सभी कर्मियों को विनम्रता, सेवा भाव और पूर्ण सजगता के साथ कार्य करना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी और कर्मी अपने कार्यक्षेत्र का पूर्व निरीक्षण कर लें, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो.
डीसी ने यह भी स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं को जलार्पण में किसी प्रकार की परेशानी न हो और कतार निरंतर गतिशील बनी रहे, यह सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने मेले में उपयोग की जा रही नई तकनीकों की जानकारी भी अधिकारियों को दी.

 

एसपी ने दिया दिशा-निर्देश: भीड़ प्रबंधन में चूक न हो
एसपी अजीत पीटर डुंगडुग ने विशेष रूप से बाहर से आए दंडाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सलाह दी कि वे मेला क्षेत्र और यहां की स्थिति से भलीभांति परिचित हो जाएं. इससे उन्हें भीड़ नियंत्रण में सहजता होगी.
उन्होंने बताया कि प्रत्येक ओपी के प्रभारी डीएसपी रैंक के अधिकारी होंगे, जिन पर अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होगी.

 

सहायक अधिकारियों ने भी दिए आवश्यक निर्देश
डीडीसी पीयूष सिन्हा और एसडीओ रवि कुमार ने पहली सोमवारी को लेकर प्रमुख सावधानियों की जानकारी दी. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता सहित अनेक अधिकारी इस ब्रीफिंग में उपस्थित थे.

प्रशासन के इन व्यापक निर्देशों और तैयारी को देखते हुए यह आशा की जा रही है कि इस बार श्रावणी मेला, विशेषकर पहली सोमवारी, पहले से अधिक सुव्यवस्थित और सुरक्षित रहेगी. देवघर पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालु अब प्रशासन की तैयारियों की सफलता को प्रत्यक्ष अनुभव करेंगे.

 

इसे भी पढ़ें : Sawan Somwar 2025: सावन की पहली सोमवारी पर राशि अनुसार जाप से बढ़ेगा फल, जानिए कौन-सा मंत्र है आपके लिए शुभ?

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Chaibasa: पूजा, हवन और भंडारे के साथ मद्धेशिया समाज ने मनाई संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जयंती

Spread the love

Spread the loveगुवा:  बड़ाजामदा में शनिवार को मद्धेशिया हलवाई समाज ने संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ की जयंती पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुरुष,…


Spread the love

Muri : मुरी रिटायर्डमेंट कॉलोनी में हर्षोल्लास के साथ गणेश पूजा सम्पन्न

Spread the love

Spread the loveमुरी : रिटायरमेंट कॉलोनी में गणेश पूजा श्रध्दा पूर्वक मनाया गया.तीन दिवसीय गणेशोत्सव शुक्रवार को विसर्जन के साथ समाप्त हो गया. ज्ञात हो कि कालोनी में पुजा का…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *