
देवघर: श्रावण मास के छठे दिन बुधवार को सुल्तानगंज से देवघर बाबाधाम की ओर आने वाले कांवरियों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई. जिला प्रशासन के अनुसार शुक्रवार और शनिवार से एक बार फिर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने की संभावना है.
देवघर में बीते दो दिनों की बारिश के बाद बुधवार को मौसम साफ रहा. हालांकि आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन वर्षा नहीं हुई. सूर्य की सीधी किरणें न पड़ने से कांवरियों को पदयात्रा में काफी सहूलियत हुई. उमस और गर्मी के अभाव ने कांवर पथ को सुगम बना दिया है.
श्रावणी मेले को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष कई नई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं. पहली बार क्यूआर कोड आधारित शिकायत सह सुझाव प्रणाली शुरू की गई है, जिससे कांवरिए अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं. वहीं, कोठिया क्षेत्र में विशेष टेंट सिटी बसाई गई है, जहां श्रद्धालुओं को नि:शुल्क आवास की सुविधा मिल रही है.
बुधवार तड़के 3 बजे बाबा मंदिर का पट खुला. सबसे पहले स्थानीय तीर्थपुरोहितों द्वारा कांचाजल पूजा की गई. इसके बाद सरकारी पूजा संपन्न हुई. आम श्रद्धालुओं के लिए जलार्पण की प्रक्रिया सुबह 4:15 बजे से शुरू हुई, जिसमें श्रद्धालुओं की आस्था और श्रद्धा देखते ही बन रही थी.
इसे भी पढ़ें : Dalma Shiv Mandir: श्रावण में भक्तिभाव से गूंज उठा दलमा का बूढ़ा बाबा मंदिर, शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा