देवघर: 11 जुलाई से शुरू हुए राजकीय श्रावणी मेला 2025 में अब तक कुल 44,01,095 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया है। इसमें 1,46,204 श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम् कूपन के जरिए जलाभिषेक किया। यह जानकारी देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने मेला संबंधी साप्ताहिक प्रेसवार्ता में दी।
मंदिर को चढ़ावे से 5.43 करोड़ की आय
डीसी ने बताया कि 11 से 29 जुलाई तक बाबा मंदिर को चढ़ावे और अन्य स्रोतों से कुल 5,34,27,043 रुपये की आय हुई। इसमें विदेशों से प्राप्त 23 ग्राम सोना, 878 ग्राम चांदी, एक चांदी का सिक्का और 10,335 नेपाली रुपये भी शामिल हैं।
निगरानी के लिए हाईटेक इंतज़ाम
संपूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए 765 सीसीटीवी कैमरे, 200 एआई कैमरे और 10 ड्रोन कैमरे सक्रिय हैं। इस बार ऑनलाइन चैटबॉट और क्यूआर कोड के माध्यम से प्राप्त 659 शिकायतों का समाधान किया गया है।
श्रद्धालुओं के ठहरने की बेहतर व्यवस्था
श्रद्धालुओं के आवास हेतु दो टेंट सिटी बनाई गई हैं—कोठिया टेंट सिटी में 1500 और बाघमारा टेंट सिटी में 350 श्रद्धालुओं के ठहरने की क्षमता है। इसके अतिरिक्त, आध्यात्मिक भवन में 10,000 श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की गई है।
स्वास्थ्य सेवा और इलाज की सुविधा
मेला क्षेत्र में 34 अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र लगाए गए हैं, जहां अब तक कुल 1,38,811 श्रद्धालुओं का इलाज किया गया। इनमें 92,347 पुरुष, 39,979 महिलाएं और 6,485 बच्चे शामिल हैं।
सूचना केंद्र और खोये-पाये सेवा
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने मेला क्षेत्र में 31 सूचना केंद्र स्थापित किए हैं। अब तक 64,749 खोये-पाये श्रद्धालुओं को निबंधित किया गया है, जिनमें से 46,904 को उनके परिजनों से मिलाया गया है।
सांस्कृतिक आयोजन और तकनीकी प्रदर्शन
‘शिवधुन’ का नियमित संचालन किया जा रहा है और “चल कांवरिया, शिव के धाम” थीम पर शिवलोक परिसर में भव्य प्रदर्शनी लगाई गई है, जहां प्रतिदिन 15–17 हजार लोग पहुंच रहे हैं।
लेजर शो और 3D मैपिंग से भक्तिमय माहौल
शिवगंगा और जलसार में दो वाटर प्रोजेक्शन व लेजर शो चल रहे हैं। बाबा मंदिर और टावर परिसर में दो थ्री-डी मैपिंग शो का आयोजन किया गया है। इसके अलावा 13 स्थानों पर वीआर तकनीक से बाबाधाम की पौराणिक कथा सुनाई जा रही है, जबकि 27 चिन्हित स्थलों पर एलईडी स्क्रीन के जरिए भक्ति कार्यक्रम दिखाए जा रहे हैं।
प्रेसवार्ता के दौरान नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती और सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Deoghar Sharavani Mela 2025: बाबा बैद्यनाथ के दरबार पहुंचे मनोज तिवारी, कांवर यात्रा कर किया जलार्पण