
राजकीय श्रावणी व भादो मेला 2025 को लेकर डीसी ने तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक.
देवघर : आगामी राजकीय श्रावणी मेला-2025 के दौरान की जाने वाली तैयारियों को लेकर डीसी विशाल सागर ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान उपायुक्त ने श्रावणी मेला व भादो मेला के दौरान देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विभागवार किये जाने वाले कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए विभागों द्वारा तैयार कार्य योजना व प्रस्तावित बजट पर चर्चा करते हुए शेष बचे विभागों के अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करते हुए उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश बाबा बैद्यनाथधाम पहुचेंगे। ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी या समस्याओं का सामना न करना पड़े।
श्रावणी मेले की तैयारियों में जुट जायें
इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें। वहीं विभागों की बिन्दुवार समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए अपने-अपने विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं यथा कांवरिया पथ महीन बालू बिछाव, विद्युत व्यवस्था, मेडिकल सुविधा, साफ-सफाई, आवासन, रुटलाइन में पंडाल निर्माण, पेयजल, शौचालय, स्नानगृह, साज-सज्जा कार्य आदि को और भी बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास करें, ताकि देवतुल्य श्रद्धालु बाबा नगरी से एक अच्छी अनुभूति लेकर अपने गंतव्य स्थान की प्रस्थान करें। इसके अलावे उपायुक्त ने संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अभी से हीं श्रावणी मेले की तैयारियों में जुट जायें, ताकि मेले की व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रह जाय। साथ हीं उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने विभाग को अभी से हीं पत्राचार कर मेले से जुड़ी आवंटन राशि की कमी को पूरा कर लें।
एक्शन प्लान तैयार कर उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश
उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजश बिठाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया, जिससे कि श्रावणी मेले में आए हुए सभी श्रद्धालुओं को देवनगरी आने की एक अच्छी अनुभूति मिल सके। आगे उपायुक्त ने श्रावणी मेला, 2025 को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक्शन प्लान तैयार कर उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया। साथ ही श्रावणी मेला 2025 के आयोजन को लेकर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को और भी बेहतर करने के उद्देश्य से किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। बैठक में नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा, मंदिर प्रभारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत संचरण प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मी व डीएमएफटी की टीम आदि उपस्थित थे।