
देवघर: श्रावणी मेले में एक महीने तक कांवरियों की सुरक्षा और सुगम जलार्पण सुनिश्चित करने में जुटे पुलिसकर्मियों को नेताजी सुभाष जागृति मंच ने सम्मानित किया।संस्था की टीम ने झौंसागढ़ी बाजार समिति, गौशाला, बजरंगी चौक, बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन, बिग बाजार, महिला थाना, टावर चौक, पटेल चौक, जलसार पार्क, हदहदिया पुल और दुर्गा मंदिर सहित कई स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों के बीच अल्पाहार और पेयजल वितरित किया।
ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि सुरक्षा देने वालों की ओर कम ही लोग ध्यान देते हैं। मंच के कार्यकर्ताओं ने जवानों की उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष उदय चक्रवर्ती, जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह, राजीव सिंह, डॉ. राजीव रंजन, गौरव बागची, कृष्ण कुमार ठाकुर, गौतम कर्मकार, उत्तम राय, कृष्ण कुमार गुप्ता, शंकर दास, दीपू झा, संजय जयसवाल, राकेश जयसवाल, अभिजीत दे और आशीष गुप्ता मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिले की बेटियां पहुंचीं ISRO, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में देखा रॉकेट प्रक्षेपण