Deoghar: श्रावणी मेला को लेकर देवघर प्रशासन सतर्क, देश-विदेश से आएंगे श्रद्धालु, न हो कोई परेशानी

Spread the love

देवघर: राजकीय श्रावणी मेला 2025 की भव्यता और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए देवघर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने मेला तैयारियों की विभागवार समीक्षा बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए.

डीसी ने कहा कि श्रावणी और भादो मेला के दौरान लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथधाम पहुंचते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लें और तैयारियों में पूरी तत्परता से जुट जाएं.

इन बिंदुओं पर विशेष जोर
बैठक में कांवरिया पथ पर महीन बालू बिछाने, बिजली व्यवस्था को मजबूत करने, चिकित्सा सुविधाएं बेहतर करने, साफ-सफाई, आवासन, पेयजल, शौचालय, स्नानगृह, साज-सज्जा और पंडाल निर्माण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. डीसी ने निर्देश दिया कि श्रद्धालु देवघर से एक सुखद अनुभूति लेकर लौटें, इसके लिए सभी विभाग हरसंभव प्रयास करें.

डीसी ने सभी अधिकारियों और कार्यपालक अभियंताओं को निर्देशित किया कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और मेला शुरू होने से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लें. उन्होंने कहा कि कार्यों में विलंब न हो, इसके लिए अभी से बजट और संसाधनों से जुड़ी आवश्यकताएं पूरी कर ली जाएं.

जल्द सौंपें एक्शन प्लान
उपायुक्त ने सभी विभागों से कहा कि वे अपने-अपने एक्शन प्लान तैयार कर जल्द से जल्द उपायुक्त कार्यालय को सौंपें. कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने की जरूरत बताई गई ताकि मेला आयोजन में कोई बाधा न आए.

बैठक में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, मंदिर प्रभारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीएसपी ट्रैफिक, जिला खेल पदाधिकारी, विद्युत आपूर्ति, संचरण, पथ, पेयजल एवं स्वच्छता, ग्रामीण विकास तथा डीएमएफटी से जुड़े कार्यपालक अभियंता व अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :

Jamshedpur: टाटानगर से चाईबासा और चाकुलिया के लिए दो नई लोकल ट्रेनों की शुरुआत 6 जून से

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: सुंदरनगर में बनी मारवाड़ी समाज की नई शाखा, भीमसेन शर्मा बने अध्यक्ष

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी समाज ने संगठन के विस्तार और समाज को अधिक संगठित स्वरूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सुंदरनगर शाखा का…


Spread the love

Bahragora: बहरागोड़ा में श्रद्धा और उत्सव का संगम, मां विपत्तारिणी की पूजा में उमड़ा जनसैलाब

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में मंगलवार को मां विपत्तारिणी की पूजा बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुई. कुमारडूबी, मानुषमुड़िया और पांचरुलिया सहित कई…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *