
देवघर : देवघर में उत्पाद विभाग की टीम ने जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी, परमेश्वर चौक के पास देर रात छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी में छह पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया है। इस सिलसिले में पुलिस ने अवैध शराब के धंधेबाज अभिषेक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बरामद शराब इंपिरियल ब्लू ब्रांड की है , जिस पर सेल ऑनली पंजाब स्टेट लिखा हुआ है। कुल 173 बोतल (64.875 लीटर) शराब उत्पाद पुलिस ने बरामद की है। छापेमारी टीम में उत्पाद दारोगा मणिकांत कुमार, किशोर कुमार, मिथिलेश कुमार एवं अन्य उत्पाद कर्मी तथा सशस्त्र बल शामिल थे।
इसे भी पढ़ें : Goilkera : गोइलकेरा में सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने नक्सली कैंप किया ध्वस्त, वॉकी टॉकी समेत अन्य सामान बरामद